अब करीब साढ़े चार महीने तक शहनाइयों की आवाज नहीं सुनाई देगी। 15 दिसंबर मंगलवार को मलमास लगने के साथ मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया है। यानी अब 131 दिन बाद 22 अप्रैल 2021 से शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। नए साल में मलमास व गुरु और शुक्र के अस्त होने से जनवरी से मार्च और अगस्त से अक्टूबर तक विवाह के मुहूर्त नहीं रहेंगे। पंं. गणेश शर्मा के अनुसार 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास और इसके बाद गुरु व शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे।
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई